<no title>

हुस्न गैंग


सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह के लिए मुसीबत बन सकती है


भोपाल-इंदौर हनी ट्रैप के मामले में आया नया मोड़ आ गया है। हुस्न गैंग के पास मिले 1000 से ज्यादा अश्लील वीडियो और 90 सीडी की जांच सहित पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मामले का शिकायतकर्ता इंदौर नगर निगम का सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह भी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है। दरअसल पुलिस ने शिकायतकर्ता हरभजन सिंह द्वारा मोनिका यादव के साथ हुई ब्लैकमेलिंग की कथित घटना में मोनिका कि उम्र फिलहाल 18 वर्ष बताई है। जबकि हरभजन सिंह और पुलिस के बयानों के मुताबिक उसने मोनिका के साथ संबंध दो साल पहले बनाएथे। यानी उस वक्त मोनिका की उम्र 16 साल रही होगी। उम्र की यह उलझन हरभजन सिंह के लिए मुसीबत बन गई है।